Sunday , 29 December 2024

Aaj ka Love rashifal 13 February 2024: आज का लव राशिफल, जानें मेष से लेकर मीन राशियों का कैसा रहेगा दिन

Aaj ka Love rashifal 13 February 2024: आज का लव राशिफल, जानें मेष से लेकर मीन राशियों का कैसा रहेगा दिन

मेष

जब आप दोनों साथ रहें तब एक बात का ध्यान रखें कि आप किसी अन्य से किसी बात पर उलझे नहीं अन्यथा आप दोनों की खूबसूरत शाम एक बेकार की बहस में बर्बाद हो सकती है।

वृष

आप अपनी जुबान को आज नियंत्रित नहीं रखते हैं  तो प्रेमी से झड़प होने की संभावना बन सकती है। 

मिथुन

प्रेमी की बात का कोई जवाब देने में आप झुंझला सकते हैं। झुंझलाहट में कोई खराब बात आपकी जुबान से ना निकले।  

कर्क

आपको अपने शरीर के साथ जबर्दस्ती नहीं करनी चाहिए, आप घर पर रहकर ही आराम करें। प्रेमी से बात कर सकते है।

सिंह

जरुरी नहीं कि आपकी हर बात ही सही होती है। यदि प्रेमी आपको किसी तरह की कोई सलाह देना चाह रहा है तब आपको उसे स्वीकार कर लेना चाहिए। 

कन्या

आपस में कुलीग्स के साथ मजाक भी एक हद तक ही सहन करने वाला होना चाहिए। आपका मजाक किसी को रुला सकता है और बातावरण में शीत युद्ध सी स्थिति उत्पन्न कर सकता है।

तुला

आपको अपने संबंधों को लेकर खुद से ही ईर्ष्या हो सकती है। आपका प्रेमी आपकी हर बात को मानने को तैयार नजर आएगा जिससे आपके मित्र आपसे द्वेष की भावना भी रख सकते हैं।

वृश्चिक

आप जल्दबाज में अथवा क्रोध में कोई ऐसा कदम ना उठाएं जिससे आपका मूड तो खराब होगा ही साथ में आप प्रेमी का दिन भी खराब कर सकते हैं।

धनु

आपके पार्टनर में से किसी का भी मूड खराब होता है तब आपको शांत रहना चाहिए। अपनी भावनाओं का दिखावा तो आपको कतई नहीं करना चाहिए।

मकर

आप दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहने की वजह से दिन को बर्बाद कर सकते हैं।  लॉन्ग ड्राईव पर सावधानी बरते और ड्राईव करते समय रोमांस से बचें।

कुंभ

प्रेमी के साथ आपकी नोंक-झोंक होने की संभावना बनती है। इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं होगी क्योंकि इसमें भी आप दोनों का प्रेम छिपा होगा।

मीन

आप अपने आप को एक बंधन में जकडा हुआ सा महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय के लिए प्रेमी जीवन से दूर चले जाना चाहिए जिससे आप खुद को स्वतंत्र महसूस कर सकें

Check Also

Chanakya Niti: महिलाएं इस चीज के लिए रहती हैं पागल, पुरुषों से भी ज्यादा होती है पाने की इच्छा

महिला और पुरुष एक दूसरे से काफी अलग होते हैं। इनके सोचने और काम करने …