Thursday , 16 January 2025

स्त्री 2 ट्विटर रिव्यू: स्त्री और सरकटा ने सिहरन पैदा कर दी, स्टार कास्ट की अचानक एंट्री ने प्रशंसकों को सुखद झटका दिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ आज 15 अगस्त को रिलीज हो गई है। इस मौके पर श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी एक बार फिर दर्शकों से मिलने पहुंचे हैं. ‘स्त्री’ के पहले एपिसोड में हमने एक महिला का डर और आतंक देखा. कैसे वह चंदेरी गांव के पुरुषों को भगा देती है. हालांकि, अब सरकत का आतंक देखने को मिल रहा है. दर्शकों को ‘स्त्री 2’ की पटकथा और कॉमेडी कैसी लगी, इसकी जानकारी अब उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. आइए जानें…

‘स्त्री 2’ देखने वालों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी फिल्म बननी चाहिए. हालांकि सबसे बड़ा झटका तब लगा जब अभिनेता अक्षय कुमार स्त्री 2 में नजर आए। उन्होंने फैंस को भी सरप्राइज दिया है. 

एक नेटीजन ने उस पोस्ट में फिल्म के एक सीन से अक्षय का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, ‘अक्षय कुमार ‘स्त्री 2′ के ब्रह्मांड में थानोस बनने जा रहे हैं।’ एक और नेटिजन ने इस फिल्म को 4 स्टार दिए हैं और ये इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है और इतना ही नहीं इस पार्ट में पहली फिल्म से भी ज्यादा डर देखने को मिलेगा. हॉरर फिल्मों और कॉमेडी का बेहद खूबसूरत उदाहरण देखने को मिल रहा है. इसके अलावा, अप्रत्याशित अतिथि कलाकारों का प्रवेश।’ तीसरे नेटकारी ने कहा, ‘यह एक अद्भुत फिल्म है। साढ़े चार स्टार. श्रद्धा ने शानदार अभिनय किया है. अक्षय कुमार की एंट्री के बाद उत्साह दोगुना हो गया. यह फिल्म अब हाउसफुल हो रही है।’ अक्षय कुमार के अलावा, वरुण धवन दूसरे अभिनेता हैं जिनकी फिल्म में अतिथि भूमिका है। मेहमान कलाकार के तौर पर वरुण धवन को देखकर हर कोई हैरान रह गया. तो अब कहा जा रहा है कि ‘स्त्री 2’ और वरुण धवन की ‘भेड़िया’ के बीच कुछ कनेक्शन है.

 

इस फिल्म का बजट 25 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. 

Check Also

सलमान खान को माफ कर देगा बिश्नोई समाज…..रखी ये डिमांड

जोधपुर । बीते 26 साल से अभिनेता सलमान खान और बिश्नाई समाज के बीच तनातनी …