Thursday , 26 December 2024

Kisan Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत, एक किसान की मौत की भी खबर

Kisan Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत, एक किसान की मौत की भी खबर
Kisan Protest: शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत, एक किसान की मौत की भी खबर

शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत। हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर पर तैनात GRP के SI की मौत हो गई। मृतक की पहचान हीरालाल (निवासी गांव चुलकाना, पानीपत) के रूप में हुई है। इनकी पोस्टिंग जीआरपी समालखा चौकी में थी। इनकी ड्यूटी हाल ही में किसान आंदोलन के चलते अंबाला में लगी थी। बताया जा रहा है कि आंसू गैस के गोलों से दम घुटने से उनकी मौत हुई।

शम्भू बॉर्डर पर किसान की मौत, कारणों का अभी तक पता नहीं है। मृतक की पहचान ज्ञान सिंह, उम्र 63 साल, निवासी गुमान के तौर पर हुई

Share this story

Check Also

महाराष्ट्र में सीएम फडणवीस ने अपने पास गृह विभाग रखा, अजित पवार को वित्त विभाग, शिंदे को….

मुम्बई (ईएमएस)। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो …