Thursday , 26 December 2024

ट्रेन हादसा: एक और रेल हादसा, अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतरे….

देश में एक के बाद एक ट्रेन हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं। आज गुजरात से एक ऐसी घटना सामने आई है.गुजरात में सूरत के पास अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन के छह डिब्बे फंस गए। दरअसल, घटना कुछ यूं है कि आज सुबह करीब 8.30 बजे अहमदाबाद और मुंबई के बीच एक डबल डेकर ट्रेन गुजर रही थी. हालांकि, इसी वक्त सूरत में गोठान के पास एक हादसा हो गया. सूरत में गोठन और कुदसद के बीच ट्रेन के डिब्बे टूटकर गिर गए. ट्रेन के डिब्बे गिरने से यात्री फंस गए। हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे प्लेटफार्म पर ही छूट गए और छह डिब्बे पलट गए। लेकिन जब ट्रेन में एसी बंद हुआ तो यात्रियों को पता चला कि डिब्बा गिर रहा है. गोठान पर कोच के यात्री फंस गए। सौभाग्य से, कोई भी घायल नहीं हुआ।

Check Also

‘मुझ पर मत चढ़ो, मुझे डरा रहे हो’, गुस्से में लाल तापसी पन्नू …

   तापसी पन्नू फिल्म ‘फिर मैं हसीन दिलरुबा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई …