Thursday , 26 December 2024

Viral News: महिला का पति बन गया भाई, जानिए 18 साल पहले हुई शादी में बदल गया रिश्ता

Viral News: महिला का पति बन गया भाई, जानिए 18 साल पहले हुई शादी में बदल गया रिश्ता

Viral News: आज हम आपको एक महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी कहानी सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल इस महिला ने अपने ही पति के साथ रिश्ता बदल लिया और वो भी शादी के 18  साल बाद. आप इस बात को सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन उससे भी दिलचस्प बात ये है कि महिला ने उसने अपने पति को भाई बना लिया. 
हालांकि अब उसने दूसरी शादी भी कर ली है, लेकिन इस बात से उसके पति को भी कोई आपत्ति नहीं है. महिला ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उसका नाम क्रिस है. वो बताती है कि 16 साल की उम्र में उसे अपने पति ब्रैंडन से प्यार हुआ था. 
आगे वो कहती है कि मिलने के बाद दोनों एक दूसरे से तनिक भी अलग नहीं रह पाते थे. इतनी कम उम्र में प्यार होने के बावजूद भी लगता था कि सदियों से एक दूसरे को जानते हैं. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लव लेटर लिखना शुरू कर दिया. कपल एक दूसरे को म्यूजिक सीडी देने लगा. साथ ही एक साथ बीच पर जाने लगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस ने ब्रैंडन से अगस्त 2006 में शादी कर ली. मगर शादी के दो साल बाद ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. तब वो 24 साल की थीं. क्रिस को पता चला कि उनके पति ब्रैंडन का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें ब्रैंडन की जान तो बच गई लेकिन वो दो महीने तक कोमा में रहे. 
कई महीनों तक उनकी फिजिकल थेरेपी की गई. उन्हें ब्रेन इंजरी हुई थी. वो व्हीलचेयर पर आ गए. उन्हें अपने छोटे मोटे काम करने में भी दिक्कत आने लगी. वो ठीक से बोल नहीं पाते थे. याद्दाश्त कमजोर हो गई. उन्हें हर वक्त देखभाल की जरूरत पड़ने लगी. 

अपने पहले और दूसरे पति के साथ क्रिस (तस्वीर- TikTik/@followmetothemouse)
बस इसी के बाद कपल के रिश्ते में बदलाव आना शुरू हो गया. ब्रैंडन ने अपनी पत्नी क्रिस को प्यार से छोटी बहन कहना शुरू कर दिया. वहीं क्रिस भी अब अपने पति को भाई मानने लगीं. अपनी कहानी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म टिकटॉक पर सुनाते हुए क्रिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भाई शब्द हमारे रिश्ते को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है.’ रिश्ते में बदलाव के बाद भी क्रिस ने हमेशा ब्रैंडन का ध्यान रखना जारी रखा. 
हालांकि उन्होंने एक्सीडेंट के दो साल बाद यानी 2010 में जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया. वो एक परिवार और बच्चे चाहती थीं. इसलिए उन्होंने 2014 में दूसरी शादी कर ली. वो अपने दूसरे पति जेम्स से ऑनलाइन मिली थीं.जेम्स सिंगल पिता थे. उन्होंने क्रिस के साथ साथ ब्रैंडन को भी अपने जीवन में स्वीकार कर लिया. अब तीनों एक ही घर में साथ रहते हैं. 
जेम्स भी ब्रैंडन की देखभाल में क्रिस का साथ देते हैं. क्रिस ने इस बारे में जानकारी नहीं दी कि उनका अपने पति से तलाक हुआ है या नहीं. लेकिन इतना जरूर बताया कि ब्रैंडन ने उनके नए रिश्ते को समर्थन दिया है.

Share this story

Check Also

Apple iPhone 16 Launch Event Live Updates: iPhone 16, iPhone 16 Pr से उठा पर्दा,

एपल ने आज 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में …