Tuesday , 3 December 2024

अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे ने जेल में क्यों ली साधु की दीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डान प्रकाश पांडे, दीक्षा लेकर साधु बन गया है। 5 सितंबर को जेल परिसर में साधु संतों ने उसे दीक्षा दी। दीक्षा के बाद उसका नाम बदलकर प्रकाशानंद गिरि हो गया है। कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे ज़बरिया वसूली, डकैती और हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। अब साधु के भेष में वह जेल में बंद है।

प्रायश्चित के रूप में उसने साधू बनना स्वीकार किया है, या जेल में रहते हुए डॉन गिरी के लिए साधु के रूप में नया अवतार लिया है। इस बात की चर्चा सभी और हो रही है।

Check Also

कैबिनेट : तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी, महाराष्ट्र-एमपी और यूपी के 7 जिलों को करेगी कवर

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को भारतीय रेलवे में तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को …