Wednesday , 4 December 2024

आरपीआई का प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन 29 को, लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

लखनऊ, 28 जनवरी (हि.स.)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की 29 जनवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों का सम्मेलन करेगी। गन्ना संस्थान में आयोजित प्रदेश पदाधिकारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ. रामदास आठवले शामिल होंगे। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।

प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बताया कि आरपीआई पिछले 10 वर्षों से उत्तर प्रदेश में सक्रियता से संघर्ष कर रही है। प्रदेश के हर जिले में आरपीआई की कार्यकारिणी है। दलित, वंचित, शोषित समाज के मुद्दों को लगातार उठा रही है। आरपीआई एनडीए के साथ गठबंधन में है। आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन और सीटों की दावेदारी को लेकर आरपीआई का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा। साथ ही सीटों को लेकर एक प्रस्ताव देगा।

Check Also

शारीरिक अक्षमता नहीं बनी बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी

  रामगढ़।   रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बुधवार काे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया …