Saturday , 23 November 2024

इतिहास ज्ञान की प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

प्रयागराज, 05 फरवरी (हि.स.)। इतिहास ज्ञान की आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रांतीय विजेताओं को 11 फरवरी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली द्वारा क्षेत्रीय कार्यशाला में पुरस्कृत किया जायेगा। यह जानकारी भारतीय इतिहास संकलन समिति, काशी प्रांत के अध्यक्ष एवं ईश्वर शरण पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन समिति की हुई बैठक में काशी प्रांत के बारह जनपदों के विजेताओं की उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन किया गया। तत्पश्चात जनपदीय विजेताओं की सूची को अंतिम रूप दिया गया। इस मेधा सूची के आधार पर ही प्रांतीय विजेताओं का चयन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान डी०ए०वी० पीजी कॉलेज वाराणसी के छात्र गौरव यादव ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रयागराज की छात्रा अंजली पाण्डेय एवं तृतीय स्थान केसरदेवी बाबूलाल सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर प्रतापगढ़ की श्रद्धा ने प्राप्त किया।

प्रो. आनंद शंकर सिंह ने बताया कि इसमें प्रथम विजेता को प्रमाणपत्र एवं 21 हजार की सम्मान राशि, द्वितीय को प्रमाणपत्र एवं 11 हजार तथा तृतीय को प्रमाणपत्र एवं 5 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। बैठक में काशी प्रांत के महासचिव प्रो.प्रशांत कश्यप, आयोजन समिति के संयोजक प्रो.पीयूष कांत शर्मा, सचिव डॉ प्रवीण त्रिपाठी तथा सह सचिव डॉ नरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित रहे।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …