Sunday , 24 November 2024

ऊर्जा से भरी नदी की तरह हैं युवा, सही दिशा की आवश्यकता: बालेंदुमणि

मीरजापुर, 15 फरवरी (हि.स.)। नगर के भरुहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी ने कहा कि युवा किसी राष्ट्र के विकास के आधार हैं। वे राष्ट्र के सबसे ऊर्जावान भाग हैं और इसलिए उनसे बहुत उम्मीदें हैं। युवा ऊर्जा से भरी नदी की तरह हैं, जिसके प्रवाह को एक सही दिशा की आवश्यकता है।

मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित कर रही है। युवा मोबाइल का सदुपयोग करते हुए देश की प्रगति में योगदान दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाए और इसमें युवाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नीरज त्रिपाठी ने युवाओं को संचार क्रांति की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आभार जताया। संचालन प्राध्यापक कृष्णकांत व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डाॅ. प्रवीण कुमार सेठी ने किया।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …