लखीमपुर-खीरी, 12 फरवरी (हि.स.। तृतीय वाहिनी, एसएसबी द्वारा खीरी के सीमा चौकी चंदन चौकी के ग्राम गोबरौला में 60 ग्रामीणों को रोजगार सृजन के अंतर्गत कृषि विकास हेतु मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज के उत्पादन हेतु महिन्द्रा स्किल्स एवं डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड लखीमपुर खीरी द्वारा दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र के विकास एवं रोजगार हेतु आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में योगदान देना भी है।
एसएसबी कमांडेंट देवानंद ने बताया की सरकार द्वारा चलाया जा रहे इस कार्यक्रम के दौरान मशरूम, हल्दी एवं मोटे अनाज उगने की पद्धति के प्रशिक्षण के अतिरिक्त ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत अभियान, साइबर क्राइम तथा स्वच्छ भारत अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया और केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में पंचायत के प्रधान, स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा 60 प्रशिक्षु, 90 स्थानीय लोग समिल्लित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ देवानंद, कमांडेंट, तृतीय वाहिनी देवानन्द द्वारा किया गया। तृतीय वाहिनी की तरफ से समवाय चंदन चौकी प्रभारी रिनझीन अंगचुक, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया, सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य बलदेव श्रीवास्तव, चंदन चौकी प्रभारी शिवानंद यादव और पंचायत के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।