Thursday , 21 November 2024

कितना टैक्स देना होगा? नए टैक्स सिस्टम में टैक्सपेयर्स के कितने और कितने पैसे बचेंगे

यह उत्सुकता थी कि क्या केंद्र के बजट 2024 में करदाताओं को राहत मिलेगी.. इस बजट में आयकर स्लैब में बड़े बदलाव किए गए।

देश के बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए गए हैं…पुराने टैक्स सिस्टम के तहत टैक्स भरने वाले कर्मचारियों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है…आय 20 लाख रुपये करने का अहम ऐलान किया गया है …नए टैक्स सिस्टम के बाद रोजगार दर से 17 हजार 500 रुपए की बचत होगी…नए टैक्स सिस्टम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50 हजार से बढ़कर 75 हजार हो जाएगी…वहीं परिवार की सीमा पेंशन कटौती 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है…

कैसा होगा नया टैक्स सिस्टम?
0 से 3 लाख तक की आय पर शून्य प्रतिशत टैक्स। 3 से 7 लाख की आय पर 5% टैक्स, 7 से 10 लाख की आय पर 10% टैक्स, 10 से 12 लाख की आय पर 15% टैक्स, 12 से 15 लाख की आय पर 20% टैक्स, 15 लाख की आय पर 30% टैक्स. 

आइए एक नजर डालते हैं कि आपको पहले कितना टैक्स देना पड़ता था और अब कितना टैक्स देना होगा और नए टैक्स सिस्टम के तहत आपको कितनी बचत होगी।

  • 0 से 3 लाख आय – शून्य 0 से 3 लाख आय शून्य
  • 3 से 6 लाख आय – 15 हजार 3 से 7 लाख आय 20 हजार 
  • 6 से 9 लाख आय – 30 हजार 7 से 10 लाख आय 30 हजार
  • 9 से 12 लाख आय – 45 हजार 10 से 12 लाख आय 30 हजार
  • 12 से 15 लाख आय- 60 हजार 12 से 15 लाख आय 60 हजार
  • 15 से 20 लाख पर आय – 1.5 लाख 15 लाख पर आय 1.5 लाख
  • स्टैंडर्ड डिडक्शन- 75 हजार टैक्स सेविंग- 17 हजार 500

नए टैक्स स्लैब में बदलाव से करदाताओं को कम से कम 17,500 रुपये की बचत होगी. पुराने टैक्स सिस्टम को चुनने वालों को स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी का फायदा नहीं मिलेगा. तो, हमें यह कहना होगा कि करदाताओं को ज्यादा नहीं बल्कि थोड़ी राहत मिली है। 

Check Also

पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलोनी की मुलाकात वाली तस्वीर में दिखी दोनों देशों के रिश्तों की मिठास

नई दिल्ली(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की मुलाकात ब्राजील में …