मीरजापुर, 12 फरवरी (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सोमवार को तथागत निजी आईटीआई दधिया राजगढ़ के प्रागंण में किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि ई. रामलौटन बिंद रहे। रोजगार मेले में 154 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति कर रही है। उन्होेंने अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवकों को मेले में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें। उन्होंने सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया। मेले में 278 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 154 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में नौ कंपनियों ने शिरकत किया।