Thursday , 21 November 2024

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में इतने विकेट से दर्ज की जीत, श्रृंखला में 1-1 से की बराबरी

गकेबेरहा, । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों के टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में आज दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से मात दी है। गकेबेरहा में खेले गए इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के महज 125 रन का लक्ष्य रखा जिसे मेहमान टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम की जीत के हीरे रहे ट्रिस्टन स्टब्स, जिन्होंने 41 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

भारत की ओर से मिले 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 22 के योग पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम लगातार छोटे-छोटे अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एक समय 66 रन पर छह विकेट गंवा चुकी टीम संकट में थी। तब ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और आखिर तक क्रीज पर टीककर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। स्टब्स ने 41 गेंदों में 47 रन की जुझारी पारी खेली। स्टब्स के अलावा, रेजा हेंड्रीक्स ने 24 और गेराल्ट कोट्जे ने 19 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने पांच बल्लेबाजों को पवेलिया की राह दिखाई। जबकि रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी काफी खराब रही। टीम ने पहले तीन विकेट मात्र 15 रन पर गंवा दिए। हालांकि तिलक वर्मा (20 रन) और अक्षर पटेल (27 रन) की साझेदारी ने थओड़ी उम्मीद जगाई। लेकिन 30 रन की पार्टनरशिप के बाद तिलक वर्मा आउट गए। तब हार्दिक पांड्या ने अक्षर के साथ मिलकर 25 रन जोड़े। तभी अक्षर भी 27 के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। आखिर में कुछ अच्छे शॉट लगाकर हार्दिक ने टीम के स्कोर पर 124 रन तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे, मार्को यानसन, एंडिले सिमलेन, एडन मार्कराम और एनकबायोम्जी पीटर को एक-एक सफलता मिली।

Check Also

अर्जेंटीना को बोलीविया के खिलाफ मैक एलिस्टर की वापसी की उम्मीद

ब्यूनस आयर्स,(हि.स.)। अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कोलोनी मंगलवार को बोलिविया के खिलाफ़ अपने घरेलू विश्व …