Wednesday , 4 December 2024

देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ तथा एकजुट की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्दी

प्रयागराज, 28 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 60 मीरापुर में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 109वें संस्करण को सुना। नन्दी ने कहा कि मन की बात देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ तथा एकजुट होने की प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी देशवासियों की भक्ति, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नारी शक्ति की अद्भुत परेड, नमो ड्रोन दीदी, जमीन से जुड़कर समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने वाले विभूतियों को मिले पद्म पुरस्कार, अंग दान को प्रोत्साहन सहित अन्य विषयों पर प्रेरणादायक सम्बोधन प्राप्त हुआ। मन की बात का यह लोकप्रिय कार्यक्रम देश के उन लोगों से परिचय कराता है जो विभिन्न क्षेत्रों में उचित कार्य करके देश के उत्कृष्ट विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं। आज यही वजह है कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।

Check Also

शारीरिक अक्षमता नहीं बनी बुजुर्ग मतदाताओं की कमजोरी

  रामगढ़।   रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बुधवार काे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया …