Thursday , 21 November 2024

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप : अमेरिका के ऑस्टिन कॉक्स और पोलैंड की जोना ने बरकरार रखी अपनी बढ़त

धर्मशाला । कांगड़ा जिला की विश्वविख्यात बीड़-बिलिंग घाटी में चल रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के चौथे दिन भी अमेरिकी पायलट ऑस्टिन कोक्स अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए पहले स्थान पर कायम हैं। बुधवार को दिए गए टास्क के पूरा करने के बाद आये नतीज़ों में ऑस्टिन कोक्स 2243 अंकों के साथ पहले स्थान पर, कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर 2195 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और हंगरी के बेस हेल्सज़ 2160 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। प्रतियोगिता में भारत के पायलट रंजीत कुमार 2150 अंक लेकर चौथे स्थान पर चल पंहुचे हैं।

उधर अगर बात महिला वर्ग की करें तो महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोकोट भी 1947 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं जर्मनी की डरिया अल्टीकवा 915 अंकों के साथ दूसरे तथा ताइवान की हिट्यूज़ टिंग 890 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही हैं।

टीम वर्ग में जयविक पहले स्थान पर

टीम वर्ग में पहले स्थान पर जयविक एयर टीम 5414 अंकों के साथ पहले स्थान पर, कजाकिस्तान की टीम 5350 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और भारत की ड्रीम टू फ्लाई टीम 5195 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पंहुची है।

प्रतिभागियों को दिया गया था 48 किलोमीटर का लक्ष्य

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के चौथे दिन प्रतिभागियों को बुधवार को 48 किलोमीटर का कठिन लक्ष्य दिया गया था। मौसम के थोड़ा खराब होने के कारण और पहाड़ों के पीछे विजिबिलिटी कम होने के कारण प्रतिभागियों को बिलिंग से एहजू तक 4 बार आने और जाने का लक्ष्य दिया गया था।बुधवार को 23 देशों के 65 प्रतिभागियों ने उड़ान भरकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

Check Also

अर्जेंटीना को बोलीविया के खिलाफ मैक एलिस्टर की वापसी की उम्मीद

ब्यूनस आयर्स,(हि.स.)। अर्जेंटीना के मैनेजर लियोनेल स्कोलोनी मंगलवार को बोलिविया के खिलाफ़ अपने घरेलू विश्व …