Saturday , 23 November 2024

फिरोजाबाद लोकसभा उम्मीदवार अक्षय यादव कोर्ट में हुए हाजिर, मिली जमानत

फिरोजाबाद, 03 फरवरी (हि.स.)। सपा के पूर्व सांसद एवं फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव व पूर्व सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने शनिवार को एमपीएमएलए कोर्ट में समर्पण किया। कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

मामला थाना मटसेना क्षेत्र का है। वर्ष 2021 में कोविड के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अक्षय यादव एवं पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव ने सभा की थी। आरोप था कि सभा बिना अनुमति के की गई है। जिसको लेकर थाना मटसेना में पूर्व सांसद अक्षय यादव एवं पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव सहित अन्य सौ लोगों के खिलाफ कोविंड महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था।

इस मामले में पूर्व सांसद व पूर्व एमएलसी ने शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, विशेष जज एमपी एमएलए कोर्ट डा.निधि यादव की अदालत में समर्पण कर जमानत अर्जी दाखिल की। सुनवाई के बाद मामला जमानतीय धारा का होने के कारण कोर्ट ने पूर्व सांसद एवं पूर्व एमएलसी की जमानत अर्जी को स्वीकार कर लिया। विशेष लोक अभियोजक ब्रजेश यादव ने बताया कि दोनों पर लगी धाराएं जमानत योग्य होने के कारण दोनों की जमानत अर्जी स्वीकार हुई है।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …