Saturday , 23 November 2024

बांग्लादेश से जाली नोटों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

वाराणसी, 08 फरवरी (हि.स.)। यूपी एटीएस की वाराणसी इकाई ने बांग्लादेश से जाली भारतीय नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को पांडेयपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। तलाशी में तस्कर के पास से 1,51,500 रूपये की भारतीय जाली मुद्रा भी बरामद हुई है। इसी गैंग के चार सदस्यों को यूपी एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एटीएस के स्थानीय अफसरों के अनुसार माधवपुर थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ निवासी गिरफ्तार मास्टरमाइंड अच्छेलाल चौरसिया पश्चिम बंगाल के मालदा क्षेत्र के जाली नोट तस्करों के सम्पर्क में था।

मालदा क्षेत्र के तस्कर भारतीय जाली मुद्रा बांग्लादेश अन्तर राष्ट्रीय बार्डर से लाकर अच्छेलाल या उसके गिरोह के कैरियरों को देते थे। इन तस्करों के माध्यम से पूरे यूपी में जाली भारतीय मुद्रा की आपूर्ति होती थी। अफसरों के अनुसार अच्छेलाल के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही लालपुर पांडेयपुर थाना स्तर पर हो रही है। एटीएस के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी बुधवार देर रात पकड़ा गया। मास्टर माइंड पर पहले से मुकदमा दर्ज है और वह जेल भी जा चुका हैं।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …