Google Maps News फीचर : जहां कई सालों से भारतीयों की ओर से इसकी मांग की जा रही है, वहीं अब Google ने इस हफ्ते जारी होने वाले 6 फीचर्स में इस खास फीचर को शामिल कर लिया है…
भारतीयों के लिए गूगल की ओर से एक अच्छी खबर है. गूगल ने भारतीयों की पिछले कई सालों से चली आ रही मांग को आखिरकार मान लिया है और जल्द ही इस संबंध में अपडेट जारी किया जाएगा। इस मांग का मतलब है कि गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते समय अगर कोई एयर ब्रिज है तो मैप में यह भी दिखाया जाएगा कि इसका इस्तेमाल करना है या नहीं। पिछले कुछ सालों में दुनिया भर के यूजर्स और खासकर भारतीय यूजर्स गूगल मैप्स में इस फीचर की मांग कर रहे हैं। आख़िरकार वह मांग इस सप्ताह पूरी हो जाएगी.
Google लाएगा 6 नए फीचर्स; इनमें से एक बेहद खास है
भारतीय यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में 6 नए फीचर्स जारी किए जाएंगे। इसमें भारतीयों द्वारा अक्सर अनुरोध किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण विकल्प भी शामिल है। अब यह भी बताया जाएगा कि गूगल मैप में दिख रहे फ्लाईओवर का इस्तेमाल करें या नहीं। साथ ही अब गूगल मैप्स में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक खास फीचर भी आएगा। गूगल मैप्स के डेली यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इसमें कुछ खास फीचर्स शामिल होने जा रहे हैं। Google अब AI की मदद से Google Maps में कुछ खास फीचर्स शामिल करने जा रहा है। लेकिन उससे पहले फ्लाईओवर को लेकर पिछले कई सालों से भारतीयों द्वारा की जा रही मांग पूरी हो जाएगी
कैसे काम करेगा ये फीचर?
गूगल द्वारा दिया गया यह अपडेट सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर का नाम टेक फ्लाईओवर है। यानी फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद गूगल मैप में स्वचालित आवाज आपको बताएगी कि आप सामने वाले फ्लाईओवर का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं। गूगल ने एक पोस्ट में कहा, “मैप अब आपको सूचित करेगा कि आप अपने चुने हुए मार्ग पर फ्लाईओवर का उपयोग करना चाहते हैं या नहीं। इससे यात्रा अधिक सुखद हो जाएगी।” दरअसल, कई लोग सफर के दौरान गलत फ्लाईओवर पकड़कर रास्ता भटक जाते हैं। ऐसे में इस नए फीचर के जरिए बड़ी राहत मिलेगी और यह तय है कि सड़क पर होने वाली गलतियां भी कम हो जाएंगी। फिलहाल यह फीचर शुरुआती चरण में 40 शहरों में काम करेगा। शुरुआत में इसे 2W और 4W मैप वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। iPhone पर iOS के लिए अपडेट देर से आ रहा है.
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई सुविधा क्या है?
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी मांग है। भारतीयों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग, चाहे वह दोपहिया हो या चार पहिया, बढ़ गया है। नए फीचर की वजह से देश के 8 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन गूगल मैप पर ही दिखेगी