Sunday , 24 November 2024

भारत में बाजार पूंजीकरण पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

100 लाख करोड़ रुपये की बढ़त आई

मुम्बई  । मुम्बई शेयर बाजार में सोमवार को सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन एक नया रिकार्ड बना है। भारत में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) पहली बार 400 लाख करोड़ के ऊपर पहुंच गया। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन इससे बाजार में भी उछाल रहा। इससे निवेशकों को काफी लाभ हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो गत नौ महीने में बाजार पूंजीकर में 100 लाख करोड़ रुपये की बढ़त आई है। इससे पहले पांच जुलाई को देश में बाजार पूंजीकरण 300 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था। वहीं साल 2007 में बाजार पूंजीकरण 50 लाख करोड़ पहुंचा था जबकि साल 2014 में यह पहली बार 100 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। फरवरी 2021 में ये 200 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा था।

बाजार पूंजीकरण में उछाल पिछले एक साल में शेयरों की तेजी से आया है। सार्वजनिक क्षेत्र के शेयरों में आई तेजी का इसमें सबसे ज्यादा योगदान रहा है। निफ्टी पीएसई इंडेक्स और निफ्टी सीपीएसई दोनों 12 महीनों में दोगुने से अधिक हो गए हैं। पिछले एक साल में निफ्टी पीएसई और निफ्टी सीपीएसई में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही है जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक करीब 95 फीसदी ऊपर आया है। पिछले 9 महीनों में 100 लाख करोड़ रुपये की जो बढ़त बाजार पूंजीकरण में आई है। उसमें आईपीओ, एफपीओ और इक्विटी फंडिंग, नई लिस्टिंग आदि से भी प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा ज्यादा लाभ शेयर की भारी कीमतों के कारण हुआ है। पिछले एक साल में ही पीएसयू स्टॉक में सबसे ज्यादा बढ़त रही है क्योंकि सरकार से जुड़े होने के कारण निवेशक का इनपर भरोसा बढ़ा है।

Check Also

झारखंड विस चुनावः इंडी गठबंधन 49 सीटों, एनडीए 30 सीट पर आगे

रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर हुए चुनाव में 24 जिलों में …