अयोध्या, 16 फ़रवरी (हि.स.)। 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी दानदाताओं की लम्बी कतारें लगीं हैं। हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए दान कर रहा है। शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी दानदाताओं में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखाया। बैंक की ओर से श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र न्यास को बैटरी संचालित पांच टूरिस्ट व्हीकल सौंपा। ये सभी वाहन श्रीराम मंदिर परिसर में दिव्यांगजन और वृद्धों की सहायता के लिए दान किये गये हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख सुमित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कारसेवकपुरम स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कार्यालय पहुंचकर न्यास सचिव चंपत राय को सौंपा। बैंक के अंचल प्रमुख ने इन पांचों गाड़ियों की चाबियां चम्पत राय को सौंपी। उल्लेखनीय है कि ये गोल्फ कार्ट गाड़ियां सुग्रीव किला से राम मंदिर के बीच संचालित होंगी।
इस अवसर पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख हिमांशु मिश्रा, विहिप केन्द्रीय मंत्री गोपाल, उप क्षेत्र प्रमुख रत्नेश सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख अमित कुमार, संतोष बली पांडेय, जटाशंकर आदि उपस्थित रहे। यह कार्य समर्पण कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुआ।