अयोध्या: फरवरी व मार्च माह में रामनगरी के अधिकांश होटलों में कमरे बुक हो गए हैं। कुछ के पास रामनाओमी तक के लिए कमरे भी बुक हैं। 22 जनवरी को भगवान रामलला की मूर्ति के समर्पण के बाद से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु रामनगरी आ रहे हैं। 23 जनवरी को हालात ऐसे हो गए थे कि व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां आना पड़ा था. वर्तमान समय में भी प्रतिदिन दो से ढाई लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या में करीब 55 होटल और धर्मशालाएं हैं. इसके साथ ही होम स्टे की सुविधा भी शुरू हो गई है लेकिन जिन तीर्थयात्रियों को अयोध्या आने की जल्दी है वे एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। तीर्थयात्रियों के आवास के लिए अयोध्या में 25,000 की क्षमता वाली टेंट सिटी बनाई गई है। इसके साथ ही पंचवटी और धर्मपथ पर हनुमान गुफा के पास चित्रकूट नाम से ढाई हजार लोगों की क्षमता वाले दो टेंट सिटी भी हैं।
आस्था स्पेशल से आने वाले तीर्थयात्रियों और पूर्व पंजीकृत लोगों को टेंट सिटी में ठहराया जाता है। पंचवटी और चित्रकोट टेंट सिटी की क्षमता से कई गुना ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, यही कारण है कि होटल और धर्मशालाएं मार्च तक बुक हैं. होटल व्यवसायी शरद कपूर का कहना है कि कुछ तिथियों को छोड़कर रामनाओमी तक होटल पूरी तरह बुक है। हर दिन बड़ी संख्या में लोग बुकिंग के लिए पूछताछ कर रहे हैं।