Saturday , 23 November 2024

लखनऊ जेल में 36 कैदी निकले एचआईवी पॉजिटिव, स्वास्थ्य जांच में खुलासा, मचा हड़कंप

लखनऊ जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदी : लखनऊ जिला जेल के 36 नए कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद काफी हंगामा हुआ है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम की निगरानी में संक्रमितों को दवाएं दी जा रही हैं. संक्रमण फैलने के कारणों की भी जांच की जा रही है. उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर-2023 में जेलों में एचआईवी स्क्रीनिंग की, जिसमें 3000 से अधिक कैदियों की जांच की गई।

इससे पहले जेल में 11 मरीज संक्रमित हो चुके हैं

एड्स जांच के बाद 36 नए कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जेल में पहले से ही 11 मरीज संक्रमित थे। फिलहाल ऐसे मरीजों की संख्या 47 तक पहुंच गयी है. दवाओं का वितरण किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कैदी एचआईवी से संक्रमित कैसे हुए?, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल संक्रमित की काउंसिलिंग की जा रही है।

सभी संक्रमित कैदी डॉक्टर की निगरानी में हैं

उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक डॉ. रमेश ने बताया कि जेल में विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें 36 नए कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जेल में पूर्व से बंद 11 कैदी संक्रमित हो गये हैं. सभी संक्रमितों को दवा पहुंचायी जा रही है. डॉक्टरों की एक टीम भी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …