Sunday , 24 November 2024

लोकसभा चुनाव: 7 चरणों में होगा मतदान और 4 जून को आएगा रिजल्ट, वोटिंग का देखें पूरा शेड्यूल

-चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, मतदान का प्रथम चरण 19 अप्रैल को

नई दिल्ली । विज्ञान भवन में चुनाव आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि आमचुनाव 7 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को जबकि सातवां अंतिम चरण का मतदान 1 जून को संपन्न होगा। 4 जून को मतगणना कर रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तद्वय ज्ञानेश कुमार एवं सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 19 अप्रैल से 7 चरणों में मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को मतगणना की जाएगी और इसी के साथ चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 13 मई को, पांचवें चरण का मतदान 20 मई को, छठवें चरण का मतदान 25 को और अंतिम सातवें चरण का मतदान 1 जून को मतदान होगा।

इसके मुताबिक पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा। इसी प्रकार 26 अप्रैल को दूसरे चरण के अंतर्गत 89 सीटों पर मतदान होगा। जबकि 7 मई को तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा। 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर मतदान होगा। 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान होगा। 25 मई को छठवें चरण में 57 सीटों पर और 1 जून को सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव में 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बनाए जा रहे बूथों पर एक समान सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भिजवाए जाएंगे, ताकि वो घर से ही मतदान कर सकें। यदि वो बूथ में आते हैं तो ऐसी स्थित में उनको आयोग के वोलेंटियर सहयोग करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में सौ साल से ऊपर के 2.18 लाख मतदाता, जबकि 88.5 लाख मतदाता दिव्यांग हैं। इसी तरह से 85 साल से ऊपर के कुल 82 लाख मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस बार कुल मतदाताओं में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.15 करोड़ महिला मतदाता हैं।

चरणबद्ध मतदान की जानकारी
-प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान कराया जाएगा
– द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा, जिसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा
– तृतीय चरण में 7 मई को मतदान होगा, जिसमें 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा
– चतुर्थ चरण में 13 मई को मतदान होगा, जिसमें 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा
– पंचम चरण में 20 मई को मतदान होगा, जिसमें 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा
– छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा, जिसमें 7 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा
– अंतिम सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा, जिसमें 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा

किसी प्रकार की गंदगी नहीं होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चुनाव के बाद मतदान केंद्र पर किसी प्रकार का कचरा या गंदगी नहीं होगी। पर्यावरण सहयोगी चुनाव कराया जाएगा। कार्बन फुट प्रिंट सबसे कम होंगे। केवाईसी, वोटर हेल्प लाइन और सी-विजिल एप सब वोटर कार्ड से बूथ, उम्मीदवारों की जानकारी उपलब्ध रहेगी। चुनाव ड्यूटी में कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ या वॉलंटियर नहीं लगाए जाएंगे।

महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल 12 सीटें ऐसी हैं जहां महिला वोटर की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।

हिंसा बर्दाश्त नहीं
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव कराने को लेकर ईसीआई के सामने 4 चुनौतियां प्रमुखता से हैं। बाहुबल, धनबल, झूठी खबर(फेक न्यूज) और एमसीसी का उल्लंघन। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद हिंसा मुक्त चुनाव करवाना है, लिहाजा इलेक्शन के दौरान किसी भी तरह से खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले तमाम उम्मीदवारों को अपने संबंध में जानकारी समाचार पत्रों और अन्य मीडिया आउटलेट्स में तीन बार प्रकाशित करनी होगी। इसके साथ ही राजनीतिक दल को भी यह बताना होगा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को टिकट क्यों दी गई है।

दिव्यांग घर से ही कर सकेंगे मतदान
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर वाले तमाम बूथों पर एक जैसी व्यवस्था रहेगी। 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग घर से ही फॉर्म भरकर मतदान कर सकेंगे। इन मतदाताओं के लिए फार्म घर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि वो घर से ही मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त यदि वो बूथ पर आते हैं तो उनको आयोग के वोलेंटियर पूर्ण सहयोग करेंगे।

मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, बिहार और पश्चिम बंगाल का शेड्यूल
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरण में चुनाव कराए जाने का ऐलान किया गया है। 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा और 1 जून तक चलेगा। जहां तक राज्यवार चुनाव शेड्यूल की बात है तो 22 ऐसे राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं जहां महज 1 चरण में चुनाव होगा। 4 राज्य और यूटी में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे जबकि 2 राज्यों में तीन चरण और 3 राज्यों में सभी सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर 4 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। मध्य प्रदेश के अलावा ओडिशा और झारखंड ऐसे राज्य हैं जहां 3 चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राजस्थान की ही तरह कर्नाटक, त्रिपुरा और मणिपुर राज्यों में भी दो चरणों में चुनाव होंगे। दिल्ली में एक चरण में चुनाव संपन्न हो जाएगा। दिल्ली में छठवें चरण यानी 25 मई को मतदान होगा।

इन राज्यों के होंगे विधानसभा चुनाव
जिन राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है, वहां पर भी मतदान कराए जाने की व्यवस्था की गई है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा हैं। इन राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त होने जा रहा है।

Check Also

झारखंड विस चुनावः इंडी गठबंधन 49 सीटों, एनडीए 30 सीट पर आगे

रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर हुए चुनाव में 24 जिलों में …