Sunday , 24 November 2024

समय, शक्ति का सार्थक सदुपयोग करें छात्र -स्वामी अक्षयानंद

हरदोई, 12 फरवरी (हि. स.) । ग्रामोदय पी जी कॉलेज डिघिया खेरिया हरदोई में स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत 309 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किा गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में योग नगरी हरिद्वार से पधारे स्वामी अक्षयानंद महाराज अध्यक्ष संत पथिक साधना हरिद्वार , ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करता है उसको सफलता रूपी भगवान अवश्य मिलता है। स्मार्ट फोन से विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा और विद्यार्थियों का अध्ययन करना ही मूल तपस्या है ।व्यक्ति में सदचरित्र आत्मसम्मान और सामाजिक भावना का विकास हो सके जिससे व्यक्ति सत्य व असत्य का भेद कर सके व आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो सके ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा ,स्नातक का मतलब भारत का सर्वोच्च प्रशासनिक पद का पात्र होना , सभी विद्यार्थी अपने ज्ञान की पुन: आवर्त्ति से ज्ञान प्राप्त करते हैं ,और मोबाइल एक द्विधारी तलवार है, इसे सकारात्मक रूप से प्रयोग करें।शिक्षा के क्षेत्र में मूल सुविधाओं के अभाव में आगे बढ़ने के लिए काफी मददगार होगा स्मार्टफोन, छात्र-छात्राओं से अपील है कि स्मार्टफोन का सदुपयोग करें दुरूपयोग नहीं ।

सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉo आदर्श दीपक मिश्र , ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने माता पिता जी हमारे जीवन के भगवान है ,माता पिता की सेवा एवं अपने चरित्र पर ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधक सुशील मिश्र,मंच संचालन डॉक्टर अभय शंकर मिश्र ने किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुलायम सिंह, सुयश मिश्र, अभय श्रीवास्तव, दीपक शर्मा ,उमेश मिश्र ,रमेश चंद्र पाठक ,शिवेंद्र प्रकाश मिश्र,कौशल किशोर ,नवल किशोर, सोनी पांडे, राम बहादुर यादव, कुलदीप वर्मा ,आदित्य ,बनवारी लाल वर्मा, काव्या मिश्रा, रस्मी सिंह,राधा मिश्रा, शैलवी दीक्षित ,अंकित सिंह ,विवेक तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …