Saturday , 23 November 2024

सेवा कार्य के लिए सम्मानित होंगी विभूतियां

कुशीनगर, 05 फरवरी (हि.स.) । मां नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति ने सेवा कार्यों के लिए विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। सोमवार को चयन समिति की बैठक अध्यक्ष डॉ. शुभलाल शाह की अध्यक्षता में उनके कुशीनगर स्थित आवास पर संपन्न हुई।

चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. शुभमलाल शाह ने कहा कि नारायणी सामाजिक कुंभ आयोजन समिति के द्वारा पर्यावरण ,कृषि व सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले तीन लोगों को सम्मानित किया जाता है। क्षेत्र से आए विभिन्न नाम पर चर्चा हुई है। समिति ने सर्वसम्मति से मां नारायणी लोक सम्मान 2024 के लिए सुरेन्द्र शर्मा, कृषि के लिए राम प्रताप मल्ल व पर्यावरण के लिए हरियाली ग्रुप के नत्थू शर्मा का चयन किया गया है। जिसको सामाजिक कुंभ के दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति के डॉ. निगम मौर्य, डॉ. मुकेश दुबे, प्रियेश गोंड, हरिशंकर राय व कार्यक्रम प्रमुख प्रवीण गुंजन उपस्थित थे।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …