Tuesday , 3 December 2024

सैक्सटॉर्शन के जरिए सर्वाधिक ठगी का शिकार होते हैं युवा और बुजुर्ग

नई दिल्ली  । आजकल साइबर ठग लड़कियों की डीपी लगाकर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर दोस्ती करते हैं। इसके बाद व्हाट्स एप पर नंबर लेकर वीडियो कॉल करते हैं। अचानक ही युवती की अश्लील वीडियो स्क्रीन पर दिखने लगती है। सामने वाला वीडियो कॉल रिकार्ड कर लेता है। वीडियो दिखाकर वसूली का खेल चल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा युवा और बुजुर्ग फंस रहे हैं।

साइबर सेल के एक एक्सपर्ट ने सेक्सटार्शन से बचाने के लिए स्टिंग ऑपरेशन करके सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है। वीडियो में दिखाया है कि कैसे साइबर ठग रिकार्डेड पोर्न वीडियो को स्क्रीन पर ऑन करके सामने वाले से अश्लील बात करते हैं। इस जाल में फंसने वाला शर्म के मारे किसी से शिकायत नहीं करता और रुपये भेजता है। पुलिस ने शर्म छोड़कर साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसी गैंग सक्रिय हैं जो लड़कियों का झांसा देकर युवाओं और व्यापारियों को फंसाती है और मोटी रकम वसूलती है।क्षेत्र के एक चर्चित डॉक्टर को युवती बनकर साइबर ठग ने फेसबुक पर संपर्क किया। फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी। व्हाट्स एप नंबर लिया। तीन दिन तक उनके साथ चैटिंग की। इसके बाद रात में अश्लील वीडियो कॉल करने लगा। न्यूड वीडियो कॉल को रिकार्ड करके डॉक्टर से रुपये मांगे। इसके बाद धमकी दी कि उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड का देगा। यही नहीं, दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम पर उनको धमकी दी गई। डॉक्टर ने कई बार में कुल 10 लाख रुपये साइबर ठग के चार बैंक खातों में जमा कर दिए। ब्लैकमेलिंग की जा रही थी। आखिर में डॉक्टर ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

Check Also

कैबिनेट : तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी, महाराष्ट्र-एमपी और यूपी के 7 जिलों को करेगी कवर

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को भारतीय रेलवे में तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को …