Sunday , 24 November 2024

स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगी 14 राज्यों की महिला ताइक्वांडो खिलाड़ी

लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। पूरे देश की 400 से अधिक महिला खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित लखनऊ में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज दो में दांव पर लगे 23 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे। केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय इस लीग के मुकाबले गुरुवार से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होंगे। लीग के पहले दिन प्रतिभागी 14 राज्यों की टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया। लीग के बारे में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि सीनियर, जूनियर व कैडेट वर्ग में होने वाली इस लीग में क्योरगी में सीनियर के आठ, जूनियर के 10 व कैडेट के 5 सहित कुल 23 भार वर्गो में मुकाबले होंगे। सचिव राजकुमार ने बताया कि लीग में मुकाबलों की शुरुआत 22 फरवरी को सुबह नौ बजे से होगी जबकि औपचारिक उद्घाटन दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल (तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण) करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस लीग में 14 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है जिनके बीच दांव पर लगे 23 स्वर्ण, 23 रजत व 46 कांस्य सहित कुल 92 पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इस लीग का समापन 24 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि लीग के पहले फेज का आयोजन मेघालय में 14 से 17 फरवरी 2024 तक किया गया था। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम के कोच देवेंद्र कुमार सिंह व रंजीत यादव होंगे। मैनेजर मयंक भारती व हर्षिता सिंह राठौर होंगे।

उत्तर प्रदेश की ताइक्वांडो टीम इस प्रकार हैं:-

लकी प्रजापति, रिजु सिंह, खुशी कुमारी, आयुषी कुशवाहा, सना शर्मा, तनु शर्मा, अन्वेषा जैन, आभ्या जायसवाल, नव्या सिंह, अंशिका मौर्या, सृष्टि सिंह, मीनू कुमारी, आयुषी यादव, नगन परवीन, विशाखा, महक निषाद, नमिता यादव, प्रतिभा यादव, तुषिका वर्मा, रानी कुमारी, प्रांजलि सिंह, कृतिदा यादव, अक्षिता सिंह, जोया खान, नेहा यादव, शिवानी यादव, प्रियांशी जुगरान, रौनक शर्मा, श्रेया शर्मा, गार्गी कृष्णा, सोनम निषाद, भूमि, प्रिया सिंह, अनुपम, तुलसी यादव, शिवानी दीक्षित, प्रिया मौर्या, रोजी बानो, अंजू कुमारी, प्रीति जायसवाल, श्रद्धा तिवारी, स्नेहा सिंह निषाद, शिवानी गौर, दुर्गेश शर्मा, बलवंत साहनी, आरती शर्मा।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …