Tuesday , 3 December 2024

हरियाणा में कांग्रेस ने जारी की 31 प्रत्याशियाें की सूची, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

जेल में बंद सुरिंदर पंवार सोनीपत से होंगे प्रत्याशी

– समर्थन देने वाले एक निर्दलीय व एक जजपा विधायक पर जताया भरोसा

– ईडी की जांच का समाना कर रहे तीनों विधायकों को हुड्डा भक्ति का फल

– कांग्रेस में आने के आठ घंटे के भीतर प्रत्याशी बनी विनेश फौगाट

चंडीगढ़ (हि.स.)। कांग्रेस ने हरियाणा में विधानसभा प्रत्याशियों के लिए पहली सूची जारी करते हुए 31 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा में मचे घमासान से सबक लेते हुए कांग्रेस ने दावे के उलट कम सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा गया है उनमें 27 मौजूदा विधायक हैं। जिसके चलते किसी प्रकार का विवाद होने की संभावना नहीं है। ऐसे में कांग्रेस ने यह सूची जारी करके संदेश देने का प्रयास किया है कि उनके घर में सब ठीक है। जिन सीटों पर विवाद की उम्मीद थी उन्हें रोक लिया गया है।

खास बात यह है कि आज जारी हुई सूची में तीन प्रत्याशी ऐसे हैं जो ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। इनमें से एक तो इस समय जेल में हैं। इन तीनों को हुड्डा भक्ति का फल मिला है। तीनों के लिए कांग्रेस की बैठकों में काफी हंगामा होने की खबरें बाहर आती रही हैं। कांग्रेस ने समालखा से चुनाव मैदान में मौजूदा विधायक धर्म सिंह छोकर को उतारा है। इसी प्रकार महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह तथा सोनीपत से सुरिंदर पंवार को प्रत्याशी बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि सुरिंदर पंवार के जेल में होने के कारण कांग्रेस उनके स्थान पर परिवार के सदस्य को चुनाव लड़वाने को लेकर मंथन करती रही है लेकिन अंतिम समय में उन्हें फिर से प्रत्याशी बना दिया गया है।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसी प्रकार शाहबाद से जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकरण काला पर कांग्रेस ने दोबारा दांव खेल दिया है। आज दिन में करीब दो बजे कांग्रेस में शामिल हुईं विनेश फोगाट को भी पार्टी ने जुलाना से पार्टी प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इसराना से मौजूदा विधायक बलवीर सिंह वाल्मीकी की सीट को होल्ड कर दिया है।

हलके का नाम प्रत्याशी

कालका -प्रदीप चौधरी

नारायणगढ़- शैली चौधरी

सढौरा- रेनु बाला

रादौर -बिशनलाल सैनी

लाडवा- मेवालाल

शाहबाद- रामकरण काला

नीलोखेड़ी- धर्मपाल गोंदर

असंध- शमशेर गोगी

समालखा- धर्म सिंह छोकर

खरखौदा- जयवीर सिंह

सोनीपत- सुरिंदर पंवार

गोहाना- जगबीर सिंह मलिक

बरौदा- इंदुराज नरवाल

जुलाना- विनेश फौगाट

सफीदों- सुभाष गांगोली

कलांवाली- शीशपाल केहरवाला

डबवाली- अमित सिहाग

गढ़ी-सांपला किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक- बीबी बतरा

कलानौर- शकुंतला खटक

बहादुरगढ़- राजिंदर जून

बादली- कुलदीप वतस

झज्जर- गीता भुक्कल

बेरी- रघुबीर कादयान

महेंद्रगढ़- राव दान सिंह

रेवाड़ी- चिंरजीव राव

नूंह- आफताब अहमद

फिरोजपुर झिरका- मामनखान

पुन्हाना- मोहम्मद इलियास

होडल- उदयभान

फरीदाबाद एनआईटी- नीरज शर्मा

Check Also

कैबिनेट : तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी, महाराष्ट्र-एमपी और यूपी के 7 जिलों को करेगी कवर

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को भारतीय रेलवे में तीन मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को …