Thursday , 5 December 2024

पद्मश्री से सम्मानित होने वाली दो हस्तियों को केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई

मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को पद्मश्री अवार्ड से नवाजे जाने वाली जनपद की दोनों हस्तियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मीरजापुर की दो हस्तियों लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव और कालीन बुनकर खलील अहमद को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा हुई है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने रविवार को नगर के वासलीगंज के गफूर खां की गली निवासी प्रसिद्ध कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव के निवास पर जाकर उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने नगर के बाग कुंजलगिरी, इमामबाडा निवासी कालीन कलाकारी में पारंगत 70 वर्षीय खलील अहमद के आवास पर पहुंच उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

काॅलीन व दरी बुनकर खलील अहमद एवं कजली गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को पद्मश्री अवार्ड की घोषणा होने से जनपद में खुशी की लहर है। देश-विदेश से लेकर कई कार्यक्रमों में वह शिरकत कर चुकी हैं। वहीं खलील अहमद हस्त निर्मित दरी कला के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। खलील अहमद अब तक करीब पांच हजार लोगों को यह काम सीखा चुके हैं। उन्हें 2003 में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था, वर्ष 2007 में उन्हें कालीन क्राफ्ट में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में जापान के प्रधानमंत्री को खलील अहमद के हाथों के बनी दरी गिफ्ट किया था। इस दौरान अपना दल (एस) जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

कुंदरकी विधानसभा उपनिर्वाचन : सुबह 11 बजे तक 28.54 % मतदान

कुंदरकी में कुल मतदाता 384676 में से 108632 मतदाताओं ने किया मतदान मुरादाबाद । कुंदरकी …