मीरजापुर, 31 जनवरी (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन देवकली इंटर कालेज जमालपुर के प्रागंण में किया गया। रोजगार मेले में कुल 394 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 163 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि चुनार विधायक प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष भाजपा रविन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश में एक भी कंपनी नहीं आती थी और आज गांव-गांव, दरवाजे-दरवाजे कंपनियां बेरोजगारों युवकों को रोजगार देने का कार्य कर रही हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया। मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर वितरित किया। रोजगार मेले में 11 कंपनियों ने शिरकत किया जिसमे अशोक लीलैंड, वेलस्पम इंडिया प्रा लिमिटेड, वर्धमान, यदुवंशी एचआर सोल्यूशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अमास स्किल पीवीटी लिमिटेड, एडेको इंडिया प्रा लिमिटेड, क्वेस, पीपल ट्री आनलाइन आदि अधिष्ठान ने प्रतिभाग किया।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सेजल कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र जमालपुर के 10 बच्चों को मोबाइल फोन वितरित किया गया। संस्थान के कार्यदेशक उमाशंकर सिंह ने सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद किया।