Tuesday , 26 November 2024

डकैती मामले में आजम खान समेत सात आरोपित बरी

रामपु्र, 31 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने डूंगरपुर बस्ती में मारपीट, डकैती और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में सपा नेता आजम खान समेत सात लोगों को बुधवार को बरी कर दिया।

इस मामले में कोर्ट ने जिन लोगों को बरी किया है उनमें आजम खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान, ठेकेदार बरकत अली, रिटायर्ड सीओ आले हसन, फिरोज खां, रानू खां और ओमेंद्र चौहान शामिल हैं। इससे पहले इन सभी आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया।

अधिवक्ता नासिर सुलतान ने बताया कि आजम खान के खिलाफ 12 लोगों ने मुकदमे दर्ज कराये थे। इनमें से रूबी नाम की वादी महिला के मामले में सभी को बरी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले के गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के 12 मुकदमे वर्ष 2019 में दर्ज हुए थे। इनमें सपा नेता आजम खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान, रिटायर्ड सीओ आले हसन समेत सात लोगों को आरोपित बनाया गया था।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …