Friday , 22 November 2024

किसानों को फ्री मिलेगा हरी सब्जियों के बीज

बरेली, 1 फरवरी (हि.स.) । प्रदेश सरकार किसानों की आय दुगनी करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में जिला उद्यान विभाग की तरफ से एससीपी योजना के अंतर्गत किसानों की आय दोगुना करने के लिए एक सराहनीय पहल की शुरु की गई है। जिसमें शाखा भाजी मसाला पुष्प क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिये किसानों को निशुल्क प्याज, हरी मिर्च, लौकी,तुरई,टमाटर समेत कई हरी सब्जियों का बीज दिये गए।

जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया सरकार की तरफ से कुछ कंपनियों को चिन्हित कर बीज प्रोवाइड कराया गया है।जिसमें किसानों को निशुल्क बीज वितरण किया जा रहा है। जिसमें अभी तक विभाग की ओर सें भीकमपुर, उधरा, सिंघतरा,मंगतपुर,मोहनपुर, भुड़वा, आनन्दीपुर,पतरासी,भिलाई, ऐठपुरा में किसानों को तुरई,लौकी टमाटर,प्याज,गेंदा,शिमला मिर्च के बीज का निशुल्क बीच का वितरण किया गया।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …