Saturday , 23 November 2024

अंतरिम बजट को व्यापारी संगठनों ने सराहा, बोले- आम व्यक्ति के विकास का बजट

वाराणसी, 01 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया। चुनावी साल में बजट के जरिए हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है। अंतरिम बजट पर वाराणसी व्यापार मंडल एवं रामनगर औद्यौगिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी है।

सिगरा स्थित एक होटल में बजट का लाइव प्रसारण देखने के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री कविन्द्र जायसवाल ने कहा कि बजट विकास उन्मुख और हर वर्ग तक पहुंचने वाला है। महिला उद्यमी को 30 करोड़ मुद्रा लोन देने के लिए तारीफ करनी पड़ेगी। पीएम आवास योजना के तहत 02 करोड़ आवास बनाने की योजना, वंदे भारत की तर्ज पर ट्रेन चलाना यह योजना भी अच्छी है। सरकार आयकर रिफंड में तेजी लाना चाहती है यह काबिले तारीफ है।

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, सचिव अजय राय ने बजट को आम व्यक्ति के विकास का बजट बताया। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बजट को समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचने वाला बजट बताया। वाराणसी व्यापार मंडल के मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीप्तिमान देव गुप्ता ने हरित विकास का बजट बताया।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …