Saturday , 23 November 2024

Haryana JJP: हरियाणा JJP ने किया संगठन विस्तार, देखिए पदाधिकारियों की लिस्ट

 

Haryana JJP: जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 75 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जननायक कर्मचारी मजदूर संघ के प्रभारी धूप सिंह माजरा, प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदोला व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद जेकेएमएस में 75 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है।

अंबाला कैंट में पृथ्वी सिंह, अंबाला सिटी में सुरेश कुमार शर्मा, मुलाना में राजकुमार सैनी, नारायणगढ़ में मोहर सिंह, भिवानी में सुरेश बागड़ी, तोशाम में राव रामनिवास, लोहारू में अनिल बहल, दादरी में राजेंद्र सिंह, बाढड़ा में दयानंद रामलवास, फरीदाबाद एनआईटी में रवि मित्तल, पृथला में गुरूदत्त शर्मा, बड़खल में अरविंद शर्मा, फरीदाबाद में राजू नरवाल, तिगांव में हरिश तिवारी और बल्लभगढ़ में सतेंद्र फोगाट को जेकेएमएस का हलका अध्यक्ष बनाया हैं।

इसी तरह गुरुग्राम में कृष्ण कुमार, बादशाहपुर में अंकित यादव, पटौदी में राधे श्याम, सोहना में सतराज राघव, हिसार में कृष्ण भाटी, हांसी में राजेंद्र सिंह, नारनौंद में उमेद सिंह बेड़वाल, बरवाला में ओमप्रकाश बाडोपट्टी, नलवा में जगदीश बागड़िया, उकलाना में बलराज सिंह, आदमपुर में अशोक कुमार, झज्जर में धर्मपाल कबलाना, बहादुरगढ़ में सुभाष बागड़ी, बादली में राजेश चौहान, बेरी में राजेंद्र सिंह, जींद में अजीत सिंह नेहरा, उचाना में साधु राम, नरवाना में मास्टर तेजा सिंह, जुलाना में महावीर सिंह और सफीदों में मास्टर राम कुमार को जेकेएमएस में हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैथल में विकास रवीश, कलायत में पाल सिंह, पूंडरी में रणधीर सिंह, गुहला में मास्टर बलकार सिंह, करनाल में गुरनाम सिंह, असंध में बलवान सिंह मलिक, नीलोखेड़ी में हेम सिंह, घरौंड़ा में प्रताप सिंह पान्नू, इंद्री में दिलबाग सिंह, महेंद्रगढ़ में महिपाल, अटेली में सुरेंद्र अहिर, नांगल चौधरी में दयानंद, नूंह में साबिर खान, फिरोजपुर झिरका में मुस्तफा खान और पुन्हाना में शोहिब खान हलका अध्यक्ष होंगे।

इनके अलावा पलवल में राकेश कुमार, होडल में विजय कुमार, हथीन में हरवीर सिंह, पंचकुला में शिव शंकर, कालका में गौतम कुमार, रेवाड़ी में जय भगवान यादव, बावल में राम नारायण, रोहतक में राममेहर, महम में कृष्ण भगवतीपुर, गढ़ी सांपला किलोई में रामचंद्र और कलानौर में रामफल पटवारी को जेकेएमएस का हलका अध्यक्ष बनाया हैं।

वहीं सिरसा में महावीर सहारण, रानिया में ओमप्रकाश पंजुआना, डबवाली में बलबीर भुल्लर, ऐलनाबाद में चिन्नू, कालांवाली में सुरजीत सिंह, सोनीपत में मास्टर दर्शन, बरोदा में मास्टर सोमबीर, खरखौदा में रामनिवास, राई में भगवान गड़ीवाला, गन्नौर में सत्यनारायण मलिक, गोहाना में सियानंद मलिक, यमुनानगर में सुरेश तिरखा, साढौरा में राहुल कुमार और जगाधरी में कुलवंत सिंह हलका अध्यक्ष होंगे।

Check Also

झारखंड विस चुनावः इंडी गठबंधन 49 सीटों, एनडीए 30 सीट पर आगे

रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर हुए चुनाव में 24 जिलों में …