मीरजापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छानबे के प्रागंण में सोमवार को किया गया। 151 अभ्यार्थियों का चयन हुआ।
मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बिपुल सिंह ने कहा कि देश एवं राज्य की सरकार प्रत्येक क्षेत्र सजग है। इसके चलते आपके द्वार आज रोजगार मेला का आयोजन हुआ है। अपने अंदर के कौशल और हुनर को पहचानते हुए अपने हौसलों को बढ़ाएं।
मुख्य अतिथि ने अभ्यर्थियों को आफर लेटर भी वितरित किया। जिला सहायक सेवानियोजन अधिकारी ओम गुप्ता ने सेवानियोजन पोर्टल से संबंधित रोजगार के अवसर व सेवा मित्र पोर्टल से अभ्यार्थियों को अवगत कराया। मेले में कुल 254 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जिसमें 151 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
रोजगार मेले में आठ कंपनी एनटीपी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, सनबीम आटो मोबाइल, लावा इंटरनेशनल, सफायर हेल्थ साल्यूशन आदि अधिष्ठानों ने प्रतिभाग किया। संस्थान के कार्यदेशक उमाशंकर सिंह ने रोजगार मेला में आए हुए सभी अतिथियों, अधिष्ठान एवं अभ्यर्थियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।