मीरजापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्षों के मीरजापुर वासियों के सपने को मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के रूप में साकार कर दिया। मड़िहान तहसील के ददरी गांव में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इसके लिए बजट में 51.20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। सोमवार को प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया।
उच्च शिक्षा व शोध आदि के लिए जनपद वासियों को अब गैर जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अभिभावकों पर पड़ने वाला वित्तीय भार अब कम हो जाएगा। मड़िहान के देवरी कला गांव में 128 बीघे भूमि पर विंध्य विश्वविद्यालय का निर्माण होगा।
आयुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी ने पिछले 23 सितंबर को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ निरीक्षण किया था और उप जिलाधिकारी मड़िहान को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया था। मनरेगा के तहत लगभग 13 लाख 28 हजार 600 रुपये खर्च करके श्रमिक लगाकर 900 मीटर लंबी कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया है।
जनपद के छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहानीय निर्णय लिया है। मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अभिभावकों पर पड़ने वाला वित्तीय भार भी अब कम होगा।