Haryana News: मनीष आहूजा, पुन्हाना । हरियाणा के नूंह जिले में सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उठाने के भी हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। यह बातें पुन्हाना के नवनियुक्त एसडीएम लक्ष्मी नारायण से बातचीत के दौरान कही। पदभार संभालने के साथ ही अजय कंसल जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण विभाग नूंह शहर के गणमान्य लोगों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया।
एसडीएम ने कहा कि शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देकर सुधारा जाएगा। जिसको लेकर जल्द ही नगर पालिका चेयरमैन व सचिव के साथ बैठक कर निर्देश दिए जाएंगे। क्षेत्र के बाजारों से लेकर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत पहले अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जाएगी, अगर इसके बाद भी वो अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो पुलिस बल को साथ अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों के चालान भी काटे जाएंगे। वहीं शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समय-समय पर स्कूलों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, ताकि स्कूलों में शिक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो सके। वहीं कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनने के साथ ही उनका समय पर समाधान किया जाएगा।