लखनऊ, 12 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी नागरिक पुलिस-2023 सीधी भर्ती के पदों के लिए 17 और 18 फरवरी को सभी जिलों में परिक्षाएं होंगी। परिक्षा को निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने को लेकर सोमवार को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने सयुंक्त वीडियो कांफ्रसिंग पुलिस मुख्यालय में की।
दोनों अधिकारियों ने जिलों के सभी प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने निर्देश में कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाये। परीक्षा केंद्र पर आने-जाने वाले रास्तों में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कर लें।
रेलवे, बस स्टेशन और टैक्सी स्टैण्ड पर भीड़ नियंत्रण के लिए अभी से कार्ययोजना बना लें। परीक्षा केंद्रों पर जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये वे सभी समय पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर लगे सभी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में रखें। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए यूपी-112 की टीमें केंद्र के आसपास रहें।
परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया की टीम चौबीस घंटे सातों दिन सभी प्लेटफार्म पर निगरानी रखें। आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर खंडन करते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाये।