Saturday , 23 November 2024

Sports News: खेल गांव उमरा के 10 साल के लाडले ने किया कमाल, अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे में राहुल ने जीता गोल्ड

Sports News: खेल गांव उमरा के 10 साल के लाडले ने किया कमाल, अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे में राहुल ने जीता गोल्ड 
Sports News: हरियाणा के हिसार जिले के खेल गांव उमरा में खेलों में उपलब्धियां पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता रहा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में उमरा के 10 साल के लाडले राहुल ने कुमिटे में स्वर्ण पदक और काटा में रजत पदक जीतकर गांव ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। 

आपको बता दें कि ये प्रतियोगिता मुंबई में अयोजित की गई थी। पदक जीतने पर राहुल मलिक का हांसी में जमकर स्वागत किया गया। राहुल को हांसी से ही पुष्पवर्षा करते हुए काफिले के साथ खेल गांव उमरा ले जाया गया। 

इस दौरान गांव के लोगों ने बेटे राहुल को बहुत सराहा और फूल मालाएं डालकर उसके आने वाले भविष्य की उज्जवल कामना की। 

Share this story

Check Also

कांग्रेस ने 55 साल तक मप्र को विकास से वंचित रखा, भाजपा सरकार ने खोला खजानाः डॉ. मोहन यादव

बुधनी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बुधनी विधानसभा के ग्राम पिपलानी व …