अमेठी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि ‘सीट बंटवारे’ पर निश्चित निर्णय लिया जाएगा, तभी हमारी पार्टी (राहुल गांधी की) भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होगी.
पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा, ‘सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है. यह आगे भी बढ़ रहा है. उनकी ओर से एक सूची भी दी गई है. हमने उन्हें एक सूची भी दी है और जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी न्याययात्रा में शामिल हो जाएगी.’
इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यादव ने कहा था कि राहुल गांधी कुछ उम्मीदवारों और सीटों को लेकर जिद कर रहे हैं. इसलिए ‘सीट-बंटवारे’ समझौते में देरी हो रही है.
बता दें कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल सका है.
इससे पहले खड़गे ने अखिलेश को अमेठी या रायबरेली में न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और राहुल की जीप में ड्राइवर की भूमिका भी निभाई.
यह सर्वविदित है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अमेठी या रायबरेली सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. लेकिन इस बार सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद हैं.
पहले समाजवादी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें देने पर राजी थी, अब 80 सीटों में से 15 सीटें देने पर राजी हो गई है.