वाराणसी, 23 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में अपने परिवारजनों के बीच पहुंचने पर खुश और संत रविदास की स्मृति में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उत्सुक हैं। उन्होंने अपने मन की अभिलाषा एक्स हैंडल पर व्यक्त की है।
कल शाम बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने के बाद की गई पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ”गुजरात के कार्यक्रमों के बाद अब बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के अपने परिवारजनों के बीच हूं। कल यहां बनास डेयरी काशी संकुल के उद्घाटन सहित विकास की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा।”
उन्होंने लिखा, ”इसके साथ ही संत रविदास जयंती के अवसर से जुड़े एक भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर भी बहुत उत्सुक हूं। इस दौरान उनकी प्रतिमा के अनावरण के साथ ही संत रविदास संग्रहालय और पार्क की आधारशिला रखने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।”