Monday , 25 November 2024

पुलिस परीक्षा रद्द होने पर रविकिशन बोले, ”जन-जन के भाव का सम्मान करने वाले हैं महाराज जी!

गोरखपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया कि यूपी पुलिस परीक्षा को निरस्त किया जाता है। ऐसे में हजारों युवाओं को बड़ी राहत मिली। युवा लगातार परीक्षा का पेपर लीक और धांधली का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन जब मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस परीक्षा रद्द करने की घोषणा की, तब युवाओं की खुशियों का पारावार नहीं था। मुख्यमंत्री योगी के इस निर्णय का सबने स्वागत किया।

सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा होने लगी। इसी बीच इसको सीएम के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन ने मुख्यमंत्री की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि जन जन के भाव का सम्मान करने वाले हैं, महाराज जी (सीएम योगी) सर्वहितों के रखवाले हैं।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …