Friday , 22 November 2024

जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों को पुलिसकर्मी ने मारी लात, बवाल के बाद किया गया सस्पेंड

नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में जुमे की नमाज सड़क पर अदा कर रहे लोगों को पुलिसकर्मी ने लात मारी और अभ्रदता की है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद बवाल मच गया। अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी को बाद में सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी अनुसार वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी सड़क पर नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता है, और अभ्रदता करता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चंद मिनट में ही तेजी से वायरल हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मी द्वारा नमाजियों से अभद्रता करने पर मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा बरपा हो गया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
मामले की जांच जारी

डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा ने उक्त घटना को लेकर कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल ही सस्पेंड किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ आरोप सिद्ध होने पर कुछ और भी सख्त कदम उठाए जा सकेंगे।

कांग्रेस सांसद ने पुलिस पर उठाए सवाल
कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक्स प्लेटफार्म पर लिखा कि नमाज़़ पढ़ते व्यक्ति को लात मारता हुआ यह दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता, यह कौन सी नफ़रत है जो इस जवान के दिल में भरी है, दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ़ उचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त करिए।

Check Also

कांग्रेस ने 55 साल तक मप्र को विकास से वंचित रखा, भाजपा सरकार ने खोला खजानाः डॉ. मोहन यादव

बुधनी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बुधनी विधानसभा के ग्राम पिपलानी व …