राजस्थान रॉयल्स से शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा मुकाबला
मुम्बई (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान हार्दिक पंड्या की मुम्बई इंडियंस का मुकाबला संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स से होगा। इस मैच को किसी भी हाल में जीतकर हार्दिक अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे। अब तक हुए दोनो ही मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। जिससे उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे हैं।
अब तक हुए मैचों में मुम्बई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी उसके नाम के अनुरुप नहीं रही है। टीम में निरंतरता की कमी देखी गयी है। स्वयं कप्तान हार्दिक भी गेंद और बल्ले से विफल रहे हैं। इसके अलावा पिच को लेकर उनके आंकलन भी गलत साबित हुए हैं। इसलिए इस मैच में उतरते समय मुम्बई पर काफी दबाव रहेगा। वहीं दूसरी ओर सैमसन की कप्तानी में उतरी रॉयल्स ने इस बार काफी अच्छी शुरुआत करते हुए अपने दोनो ही मैच जीते हैं। जिससे उसका हौंसला बढ़ा हुआ है और अब वह इस मैच में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। इस प्रकार देखा जाये तो इस मैच में भी राजस्थान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मुम्बई को अगर ये मैच जीतना है तो रोहित सहित कभी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ पदर्शन करना होगा। पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह को काफी देर से गेंदबाजी दी गयी थी। इस बार कप्तान को वो गलती नहीं करनी होगी।
अभी मुम्बई की टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की टीम तीसरे नंबर पर है। आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो मुंबई और राजस्थान ने अब तक केवल 28 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से मुम्बई ने 15 जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 12 जीते हैं। वहीं दोनों के बीच एक मैच बराबरी पर रहा था।
मुंबई ने राजस्थान के साथ पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। अंतिम बार राजस्थान ने मुम्बई को आईपीएल 2022 में हराया था। वहीं घरलू मैदान पर मुंबई ने आरआर के साथ अब तक 8 मैच खेले हैं और उनमें से 5 में जीत हासिल की है।
शुरुआती दो मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस की हालत अभी कमजोर है। मुंबई के लिए गेंदबाजी में बुमराह के अलावा फिलहाल कोई भी असरदार नहीं दिख रहा है। क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड जैसे गेंदबाज पिछले मैच में असफल रहे थे। इसके अलावा उसके पास शीर्ष स्तर के स्पिनर भी नहीं हैं।
हालांकि, उनकी बल्लेबाजी रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशान और टिम डेविड के होने से काफी मजबूत नजर आ रही है। केवल मध्य क्रम ही उसका उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में काफी संतुलित है। उसके पास जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल जैसे शुरुआती बल्लेबाज हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में रियान पराग भी अच्छे फार्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो राजस्थान के पास गेंदबाजी में भी ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे गेंदबाज हैं।
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को लाभ होगा। इस मैदान की पिच स्पिनरों को भी सहायता करती है जिसका लाभ दोनो ही टीमों के स्पिनर उठा सकते हैं।
दोनो ही टीमों के संभावित अंत ग्यारह खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
मुम्बई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, रोमारियो शेफर्ड।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन( कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर।