Friday , 6 December 2024

5000 रुपए महीना…एक करोड़ युवाओं को कैसे मिलेंगे…..

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का ऐलान किया है.   

इन युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप दिलाई जाएगी. यह इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी.

इन युवाओं को नई स्किल सिखाई जाएगी और इंटर्नशिप पूरी करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा।इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। शर्त यह है कि आवेदक पूर्णकालिक कर्मचारी या छात्र नहीं होना चाहिए। आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, सीए, सीएमए जैसे संस्थानों के योग्य उम्मीदवार भी आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के परिवार का सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।  युवाओं को इंटर्नशिप भत्ते के तौर पर 5000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा 6 हजार का एकमुश्त भत्ता भी दिया जाएगा.   निर्मला सीतारमण ने कहा है कि युवाओं को सरकार की ओर से हर महीने 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.   उनका दावा है कि जहां कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं, वहीं 5 साल में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप हासिल करना बेहद आसान हो जाएगा।   सरकार कंपनियों से इस पर चर्चा कर रही है. हम सारी तैयारी करने के बाद यह योजना लेकर आये हैं.’ उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के बाद आपको अपने कौशल के आधार पर अच्छी नौकरी मिलेगी।

Check Also

जब जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने दी प्रियंका को नेक सलाह

वायनाड,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी …