Thursday , 21 November 2024

डीआईजी ने किया थाने का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

जौनपुर.  डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र मोहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल के साथ सोमवार को लाइनबाजार थाना का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी कर उचित निर्देश व साफा वितरित किया गया। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर रिस्पांस टाइम कम करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने पीआरवी वाहनों के बारे में निर्देशित करते हुए कहा कि समय से पहुंचने का काम करें। अगर आपके पास काल आती है तो उस दौरान समय कम लगे और जल्द से जल्द पहुंचने का काम करें। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान अरविन्द कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार, किशोर कुमार चौबे व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

महाकुम्भ : तीनों वैष्णव अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ शेष अखाड़ों का आवंटन

कुम्भ क्षेत्र में सभी 13 अखाड़ों की भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी –अखाड़ों ने …