Friday , 22 November 2024

BSEH Update: अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, 19 फरवरी से लिंक होगा लाइव

अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, 19 फरवरी से लिंक होगा लाइव
BSEH Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली  सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाइन भरने हेतु लिंक 19 फरवरी, 2024 से लाईव होगा ।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों की प्रायोगिक विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 19 फरवरी से 23 फरवरी,2024 तक करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय  INA Marks/GLS(General Awareness and Life Skills Grade)/Co-Curricular Activity Grading   बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 19 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक  INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading  ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो ऐसे विद्यालयों को 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपये जुर्माने के साथ 26 फरवरी, 2024  तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालय मुखिया  समय रहते अंक अपलोड करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त किसी भी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेवार होगें।

इसके अतिरिक्त सभी विद्यालय मुखिया यह सूचना (यदि कोई ऐसा मामला हो तो केवल उनके लिए) उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें कि जिन विद्यालयी परीक्षार्थियों का चयन राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में हुआ है तथा ऐसे परीक्षार्थी परीक्षाओं की निर्धारित तिथियों में किसी विषय/विषयों की परीक्षाओं में अपीयर नहीं हो सकते हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों की सूची सम्बन्धित विद्यालय साक्ष्यों सहित बोर्ड कार्यालय में परीक्षाओं के आरम्भ होने से 7 दिन पूर्व उपलब्ध करवाए ताकि उनकी पुन: परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सके।

Share this story

Check Also

कांग्रेस ने 55 साल तक मप्र को विकास से वंचित रखा, भाजपा सरकार ने खोला खजानाः डॉ. मोहन यादव

बुधनी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बुधनी विधानसभा के ग्राम पिपलानी व …