Friday , 22 November 2024

HSSC CET Result: हरियाणा के युवाओं के लिए सुबह-सुबह बड़ी खुशखबरी, जल्द होंगी 20000 भर्तियां

xs
 

HSSC CET Result:हरियाणा में ग्रुप-C की 20 हजार पदों पर होने वाली भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से सोमवार शाम को नौकरियों के रिजल्ट घोषित करने पर लगी रोक हटने के बाद आधी रात को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 59 श्रेणियों का रिजल्ट जारी किया है।

विभिन्न विभागों की इन भर्तियों में आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी करते हुए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिए हैं।

हरियाणा ग्रुप सी पदों के लिए सबसे पहले CET एग्जाम 5 से 6 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी। उसके बाद 30, 31 दिसंबर 2023 फिर 6, 7 और 14 जनवरी 2024 को आयोजित की गई।

इसलिए हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
याचिका दाखिल करते हुए प्रशांत ढुल व अन्य ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार ग्रुप सी के 32 हजार पदों पर भर्ती कर रही है। इस भर्ती के दौरान याचिकाकर्ताओं ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया, लेकिन उनका आवेदन दर्ज नहीं हुआ।

इसके चलते वे योग्य होते हुए भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए। हाईकोर्ट ने एक फरवरी को मामले में सुनवाई करते हुए भर्ती का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी।

यहां देखिए रिजल्ट…

Share this story

Check Also

कांग्रेस ने 55 साल तक मप्र को विकास से वंचित रखा, भाजपा सरकार ने खोला खजानाः डॉ. मोहन यादव

बुधनी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बुधनी विधानसभा के ग्राम पिपलानी व …