Saturday , 23 November 2024

Longest Train: भारत नही बल्कि इस देश में चलती है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन, अगर डिब्बे गिनती करने बैठोगे तो आ जाएगा चक्कर

worlds longest train name

Longest Train: आपने ट्रेन में कई बार सफर किया होगा और आपके सामने भी कई ट्रेनें गुजरी होंगी। ध्यान से देखने पर आप आसानी से गुजर रही ट्रेन के डिब्बों की संख्या बता सकते हैं। एक सामान्य ट्रेन में आमतौर पर 16-17 डिब्बे होते हैं, लेकिन कुछ ट्रेनों में यह संख्या 20-25 तक भी बढ़ सकती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रेन बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद अनजान होंगे।

इस ट्रेन में इतने डिब्बे हैं कि गिनना भी मुश्किल है। इस ट्रेन से दोनों ओर जाने के लिए आपको 7.3 किलोमीटर चलना होगा। यह विश्व में सबसे लंबी ट्रेन है। इसकी लंबाई 24 एफिल टावर की समान है। इस ट्रेन में सौ या दो सौ की जगह 682 डिब्बे हैं।

लंबाई और वजन में सबसे आगे थी

यह अद्भुत ट्रेन ‘द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर’ है। 21 जून 2001 को यह मालगाड़ी पहली बार चलाई गई। इस ट्रेन ने अपनी लंबाई और भार में सर्वश्रेष्ठ साबित किया। इस ट्रेन में 682 डिब्बे थे और इसकी कुल लंबाई 7.3 किलोमीटर थी।

इस ट्रेन को खींचने के लिए आठ डीजल लोकोमोटिव इंजन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के यांडी माइन से पोर्ट हेडलैंड बीच यह ट्रेन 275 किलोमीटर चलती है। इस ट्रेन की यात्रा दस घंटे में पूरी हुई। 82,000 टन आयरन और सामान इस ट्रेन में थे। यह ट्रेन लगभग एक लाख टन वजनी थी।

प्राइवेट रेल लाइन

इस ट्रेन को ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर नामक एक निजी रेल लाइन चलाती है। माउंट न्यूमैन रेलवे भी इसका नाम है। आयरन ओर परिवहन के लिए यह रेल नेटवर्क बनाया गया है। यह ट्रेन आज भी चल रही है, लेकिन इसमें अब कम कोच हैं।

वर्तमान में इसमें 270 डिब्बे खींचने के लिए चार डीजल लोकोमोटिव इंजन लगाए गए हैं। जिसमें 660 डिब्बे थे, इस ट्रेन ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे लंबी रेलगाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा।

Check Also

Apple iPhone 16 Launch Event Live Updates: iPhone 16, iPhone 16 Pr से उठा पर्दा,

एपल ने आज 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में …